Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीThree crooks in Motihari with two desi kattas and 27 cartridges

मोतिहारी में दो देसी कट्टा व 27 कारतूस के साथ तीन बदमाश धराये

मोतिहारी। मोतिहारी प्रतिनिधि दो देसी कट्टा व 27 कारतूस के साथ तीन बदमाशों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 April 2021 03:41 AM
share Share

मोतिहारी। मोतिहारी प्रतिनिधि

दो देसी कट्टा व 27 कारतूस के साथ तीन बदमाशों को जिला पुलिस टीम ने शनिवार रात छतौनी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह के तीन बदमाश फरार हो गए। बरामद आग्नेयास्त्र में 25 कारतूस 7.62 बोर की है, जो कानपुर ऑडिनेन्स फैक्ट्री निर्मित है। गिरफ्तार बदमाशों के संबंध कारतूस तस्कर गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि सूचना पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर छतौनी बस स्टैंड में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान छतौनी थाना के बंगाली कॉलोनी निवासी मनीष कुमार यादव व अनिकेत राज तथा बलुआ चौक निवासी फूलबाबू कुमार को पकड़ा गया, जबकि इनके तीन साथी फरार हो गए। तलाशी के दौरान इनके पास से दो देसी कट्टा, 7.62 बोर के 25 तथा 3.15 बोर के दो कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के सामने अपने फरार तीनों साथियों के नामों का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के तार कारतूस तस्कर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। इस बिंदु पर भी जांच चल रही है। गिरफ्तार बदमाश पहले भी जेल जा चुके हैं। छापेमारी टीम में छतौनी थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, तकनीकी शाखा प्रभारी मनीष कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दुबे व मुन्ना कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें