परीक्षा से वंचित हुए तीन परीक्षार्थी, हुआ हंगामा
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में परीक्षा से परीक्षार्थियों के वंचित होने पर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यहां तीन परीक्षार्थी...
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में परीक्षा से परीक्षार्थियों के वंचित होने पर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यहां तीन परीक्षार्थी निर्धारित समय से विलंब से आने के कारण परीक्षा से वंचित हो गये।
निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र के गेट बंद कर दिया गया था। जिसके बाद हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी। गेट को खोलने के लिए बाहर से उसे पीटा जाने लगा। जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। केन्द्राधीक्षक रामबाबू शर्मा ने बताया कि हंगामे को देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हो गया। डीईओ ने केन्द्राधीक्षक से किया जवाब तलब: डीईओ राजकुमार शर्मा ने विगत 8 फरवरी को एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से वंचित छात्राओं के द्वारा रोड जाम व अभिभावकों के हंगामे मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर केन्द्राधीक्षक रामबाबू शर्मा से जवाब तलब किया है। डीईओ के अनुसार, उक्त तिथि को प्रथम पाली की परीक्षा में विलंब से आने के कारण कुछ छात्राओं को अंदर नहीं आने दिया गया। जिसके बाद हंगामा व सड़क जाम किया गया। मामले में केन्द्राधीक्षक के रूप में कानूनी कार्रवाई करना उनका दायित्व बनता था। लेकिन उनके द्वारा न तो कोई कार्रवाई ही की गयी व न ही उन्हें इसकी सूचना दी गयी।
प्रथम पाली में 27017 व द्वितीय पाली में 452 परीक्षार्थी हुए शामिल: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 27699 में 27017 परीक्षार्थी उपस्थित थे। जबकि 682 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में कुल 469 में 452 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 17 अनुपस्थित रहे।
34 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित:
अरेराज। अनुमण्डल मुख्यालय स्थित चार केंद्रों पर दोनों पालियों में संचालित इंटर परीक्षा में मंगलवार को 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र ,पीजीआरओ अमित कुमार व जोनल दण्डाधिकारी संजय कुमार ने पार्वती कन्या उच्च विद्यालय, माँ सुथरा विद्या पीठ झखडा, संस्कृत उच्च विद्यालय व सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय केंद्र का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।