कोलकाता पुलिस की छापेमारी में तीन गिरफ्तार
घोड़ासहन | निज प्रतिनिधि घोड़ासहन के शटरतोड़ चोर गिरोह में एक बार फिर खलबली मची
घोड़ासहन | निज प्रतिनिधि
घोड़ासहन के शटरतोड़ चोर गिरोह में एक बार फिर खलबली मची है ।लगभग पचपन लाख रुपए मूल्य के मोबाइल सेटों की चोरी के अनुसंधान में कोलकाता के तीन थानों की पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी कर तीन कुख्यात शटर तोड़ चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि छापामारी के दौरान किसी बरामदगी की सूचना नहीं है लेकिन पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस सोमवार को उन्हें अपने साथ ले गयी।स्थानीय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए चोरों में घोड़ासहन के मुमताज आलम, अमर कुमार गोस्वामी तथा झरोखर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी पिंटू कुमार शामिल है । चोरों के शिकार बने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर इनकी तलाश करती पुलिस यहां तक पहुंची थी। कोलकाता पुलिस का नेतृत्व कर रहे एसआई अजीत कुमार साह ने बताया कि चोरों के सात सदस्य गिरोह के द्वारा कोलकाता कोतवाली थाना क्षेत्र की बड़ी दुकान में 19 फरवरी की रात, सिलीगुड़ी में 25 फरवरी की रात व दिनहट्टा थाना क्षेत्र के दुकान में 2 मार्च को तड़के दुकान का शटर तोड़कर कुल पचपन लाख रुपए मूल्य के कीमती मोबाइल सेटों की चोरी कर वे फरार हुए थे। पुलिस फरार चोरों की तलाश की जा रही है। यहां का शटरकटवा देशभर में चोरी करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।