नौकरी के नाम पर अवैध उगाही में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार ,जेल
संग्रामपुर पुलिस ने उतरी मधुबनी के ग्रामीणों को शिक्षक बनाने के नाम पर प्रलोभन देकर अवैध वसूली करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 13 ग्रामीणों से 250 से 300 रुपये प्रति...
संग्रामपुर,निसं। संग्रामपुर पुलिस ने उतरी मधुबनी के ग्रामीणों को शिक्षक बनाये जाने के नाम पर प्रलोभन देकर अवैध वसूली करने के मामले में तीन को गिरफ्तार किया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने संग्रामपुर थाने में आयोजित पीसी में बताया कि 17 जनवरी को उतरी मधुबनी गांव में कुछ लोग सोनाक्षी जनसेवा विकास वेलफेयर फाउंडेशन के नाम पर ग्रामीणों को शिक्षक बनाने का झांसा देकर वसूली कर रहे थे। उनके द्वारा पेपर तैयार करने के नाम पर 13 लोगों से प्रति व्यक्ति 250 से 300 रुपये तक वसूला गया था। ग्रामीणों की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी द्वारा तीनो को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। उनके कागजातों के सत्यापन उपरांत सभी कागजात व रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया व तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कोमल यादव पिता सुबोध कुमार गांव रंजीतपुर थाना पुनौरा जिला सीतामढ़ी ग्रामीणों से फर्जी साक्षात्कार लिया करती थी। दूसरा शुभम जयसवाल पिता ललित चौधरी गांव सहियारा थाना सहियारा व तीसरा कुणाल कुमार पिता लाल बाबू साह गांव पचनौर थाना बेलसंड दोनो भी सीतामढ़ी जिला के रहने वाले हैं। तीनो के पास एनजीओ का जाली कागजात, आईकार्ड, फर्जी मोहर लगा हुआ कागजात बरामद कर जब्त किया गया। वहीं वसूले गये रुपये को संबंधित लोगों को लौटा दिया गया है। तीनों को गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।