Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीThousands Participate in Ganga Snan at Madhuban and Nearby Rivers During Kartik Purnima Festival

मधुबन में स्नान को उमड़े लोग

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मधुबन में बागमती और बूढ़ी गंडक नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेले में भीड़ उमड़ी रही, जहां लोग विभिन्न सामानों की खरीदारी के साथ-साथ व्यंजनों का आनंद लेते रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 16 Nov 2024 01:43 AM
share Share

मधुबन। गंगा स्नान के अवसर पर शुक्रवार को मधुबन से गुजरने वाली बागमती नदी की उपधारा व बूढ़ी गंडक नदी में हजारों लोगों ने आस्था की डूबकी लगायी। साथ ही इस अवसर पर लगने वाले मेलों में लोगों ने लुत्फ उठाते हुए जमकर समानों की खरीदारी की। मधुबन में मनियापार, डोमाघाट, इब्राहिमपुर आदि जगहों पर लगे मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मेले में शृंगार सामग्री सहित विभिन्न समानों की दुकानों पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। लोग मेले में बने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाने से भी नहीं चुके। मेले में महिलाओं व बच्चों की भीड़ ज्यादा देखी गयी। स्नान करने के लिए नदी के किनारे अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही। लोग गरीबों को दान भी दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष संजीव मौआर, एसआई नीतू राज, नेहा वर्षा, मिथिलेश कुमार, राघवेन्द्र कुमार, राजीव रंजन कुमार, दिनेश कुमार सिंह, अमरजीत कुमार आदि पुलिस अधिकारी महिला व पुरूष पुलिस बलों के साथ गश्त लगाते रहे।

स्नान के बाद किया जलाभिषेक

तेतरिया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुढ़ी गंडक नदी के सेमरा घाट, कटहां, लहलादपुर, भुड़कुरवा, फुलवरिया घाट, बागमती नदी के उपघार कोठिया, ताजपुर सरैया में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने तेतरिया बाबा बौधनाथ मंदिर, कटहां बाबा सुदामा धाम, ताजपुर सरैया, फुलवरिया, गालीमपुर, बालाकोठी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।

सभी जगहों पर मेला का आयोजन किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दरोगा मनीष कुमार, श्याम बिहारी,जमदार सुरेन्द्र राम सशस्त्र बलों के साथ तैनात थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें