Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsThieves Steal Bikes and Scorpio in Turkauliya Multiple Incidents Reported

एक ही रात तीन जगहों से लाखों की चोरी

तुरकौलिया में एक ही रात में चोरों ने बाइक और स्कॉर्पियो सहित लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। बेलवा राय खास गांव में बासुदेव साह के घर से चोर छत के रास्ते घुसे और सोए सदस्यों को बंद कर दिया। एक अन्य घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 1 March 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
एक ही रात तीन जगहों से लाखों की चोरी

तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के दो जगह से एक ही रात चोरों ने बाइक व स्कॉर्पियो सहित लाखों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली। तीन चोरी की घटनाएं बेलवा राय खास गांव में गुरुवार की रात हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेलवा खास गांव के बासुदेव साह के घर के सभी लोग रात में खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। कमरे में सोए सदस्यों के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगा बंद कर दिया। घर में रखे कीमती समान को चोर चुराकर फरार हो गए। गृह स्वामी किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। सूचना पर सुबह आए तो उन्होंने पुलिस को खबर दिया। ऐसे ही उसी गांव के तशरीफ मियां के घर से चोरों ने उनकी बाइक को चुरा लिया। जबकि शंकर महतो के घर में चोर घुसे, लेकिन परिवार वाले के जग जाने से चोर घर से निकलकर भाग गए। कवलपुर से एक स्कार्पियो की चोरी हुई है। स्कार्पियो चालक धीरेन्द्र महतो ने थाना में आवेदन दिया है। उसने कहा है कि वे बेतिया बनुछपरा के मोहम्मद नौशाद की स्कार्पियो गाड़ी चलाते हैं। रात में वे गाड़ी लेकर आए। पड़ोसी कुंदन सहनी के दरवाजे के समीप खड़ा कर घर में सोने चले गए। सुबह गाड़ी गायब थी। बेलवा राय खास गांव में जमादार कन्हैया लाल मामले की तहकीकात किए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें