चोरी के दस मोबाइल व दो लैपटैब के साथ पकड़े गए दो चोर भेजे गए जेल
तुरकौलिया में चोरी के मोबाइल और लैपटॉप के साथ दो चोर पकड़े गए हैं। पहले चोर हर्ष राज को पुलिस ने पकड़ा और उसकी निशानदेही पर छोटू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 10 मोबाइल और 2 लैपटॉप...
तुरकौलिया, निसं.। चोरी के मोबाइल व लैपटैब के साथ पकड़े चोर के निशानदेही पर पर रघुनाथपुर पुलिस ने एक और चोर को पकड़ा है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के दस मोबाइल व दो लैपटैब बरामद किया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनो चोर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रघुनाथपुर मोहल्ला के अनिल तिवारी सहित दो अन्य घर से मोबाइल व लैपटैब की चोरी रविवार की देर रात में हुई। उसी दौरान रघुनाथपुर पुलिस ने चमड़ा गोदाम के पास से एक चोर को पकड़ा। पकड़ा गया चोर हर्ष राज है। उसके निशानदेही पर उसी के गांव का छोटू कुमार भी पकड़ा गया । दोनों के पास से 10 मोबाइल, दो लैपटॉप बरामद हुआ है। मामले में रघुनाथपुर के अनिल तिवारी ने केस दर्ज कराया है। उनके घर से मोबाइल और लैपटॉप लेकर भाग रहा था। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा तो गश्ती टीम उसी मोहल्ले में गश्ती कर रही थी। भागने के क्रम में उसे पकड़ा था। थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनके पास से चोरी का मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।