सदर अस्पताल का ऑक्सीजन पाइप वायरिंग चोरी करते चोर पकड़ा गया
मोतिहारी के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से चोर को ऑक्सीजन पाइप काटते हुए पकड़ा गया। निजी सुरक्षा गार्ड ने उसे रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। चोरों ने पहले भी अस्पताल से तांबा चुराया था। प्रबंधक...
मोतिहारी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से दूसरे वार्ड के लिए ऑक्सीजन पाइप वायरिंग को काटते हुए चोर को रंगेहाथ निजी सुरक्षा गार्ड ने पकड़ कर एक कोठरी में बंद कर नगर पुलिस के हवाले किया है। बताते हंै कि यह तांबा का पाइप कभी महंगा बाजार में बिकता है। करीब तीन सौ से चार सौ फीट की दर पर बिकता है। करीब सात फीट पाइप लाइन कटा है। बताते हंै कि इससे पूर्व भी इमरजेंसी वार्ड से करीब बीस फीट तांबे का वायरिंग लाइन पाइप को कटा गया है। इस सम्बन्ध में सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि पकड़े गये दोनों चोर सदर अस्पताल कैंपस के ही हैं। पकड़े गए दोनों चोरों को नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल परिसर में लगे महंगे उपकरण को चोर निशाना बना रहा है। कभी ऐसी का आउटर मशीन को खोल कर चोरी हो रही है तो कभी जंगला का छड़ चोरी हो जा रहा है। वहीं शाम होते चोर नाश में चूर होकर राहगीर को भी परेशान करता है। जिसके चलते सदर अस्पताल के निजी गार्ड की परेशानी बढ़ गई है। इधर, प्रबंधक ने बताया कि गार्ड को कभी सचेत कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।