विद्यालय के कंप्यूटर रुम का ताला तोड़कर चोरी
मोतिहारी के लुअठहां स्थित उच्च विद्यालय के कंप्यूटर रुम में चोरी का मामला सामने आया है। प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चोरी में सोलर बैट्री,...
मोतिहारी, निसं। शहर के लुअठहां स्थित उच्च विद्यालय के कंप्यूटर रुम का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। कहा है कि शुक्रवार की सुबह जब वह विद्यालय पहुंची तो कंप्यूटर कक्ष के कमरे के दरवाजा का कुंडी कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा एक सोलर बैट्री, 12 कुर्सी व एक चापाकल कुल कीमत करीब 40 हजार रुपए का समान गायब था। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।