Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsThe watchman will perform the last rites of the dead at the cremation grounds

श्मशान घाटों पर शवों का अंतिम संस्कार कराएंगे चौकीदार

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता गांवों की पहरेदारी कर रहे चौकीदार अब श्मशान घाटों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 May 2021 04:05 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता

गांवों की पहरेदारी कर रहे चौकीदार अब श्मशान घाटों पर अपनी देखरेख में शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराएंगे। इसमें कोविड 19 पॉजिटिव व सामान्य शव होंगे। इसके लिए सभी 27 अंचलों में एक एक श्मशान घाट को चिन्हित किया गया है। शवों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की निगरानी सीओ भ्रमणशील रहकर करेंगे। इसके लिए उनको गश्ती दल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा सभी एसडीओ को शवों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इसको लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आदेश जारी किया है।

किस अंचल में कहां चिन्हित हैं श्मशान घाट : मोतिहारी अंचल में बरियारपुर पुल के नीचे, बंजरिया में पीपरा मॉर्डन स्कूल के पास, तुरकौलिया में मंझार श्मशान घाट, पीपराकोठी में वीरछपरा श्मशान घाट, सुगौली में गुच्छा पंचायत बगही, कोटवा में बड़हरवाकला पूर्वी गौरा, रक्सौल में आदापुर रोड रक्सौल सरस्वती मंदिर के पास, छौड़ादानो में तीयर नदी बैद्यनाथपुर, आदापुर में बड़ा औरैया चमड़हिया पोखर के पूर्वी घाट, रामगढ़वा में तिलावे नदी नवकठवा पुल के पास, अरेराज में बैद्यनाथपुर नहर पर नगर पंचायत में ,हरसिद्धि में मन के किनारे हरसिद्धि पकड़िया मन, संग्रामपुर में डुमरियाघाट, पहाड़पुर में नौवाडीह हरि चौक के पास, ढाका में सिकरहना पोखर रामचंद्र ढाका, घोड़ासहन में मनमोहन दास के पश्चिम अरूणा नदी के पास, चिरैया में खोड़ा पंचायत में ,बनकटवा में जगीरहां छठ घाट अरुणा नदी, पकड़ीदयाल में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे मधुबनी घाट, पताही में देवापुर पंचायत बांध में तीनदी, फेनहारा में पछियारी फेनहारा, मधुबन में हरदिया, तेतरिया में तेतरिया मन, चकिया में चकिया बांस घाट बूढ़ी गंडक नदी किनारे, कल्याणपुर में नहर के पास बांध पर व केसरिया अंचल में सत्तरघाट पुल के नीचे गंडक नदी के पास श्मशान घाट चिन्हित किये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें