Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीThe tree branch breaks down on the electric line and disrupts operations for three hours

इलेक्ट्रिक लाइन पर पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से तीन घंटे तक परिचालन बाधित

पीपराकोठी। एक संवाददाता इलेक्ट्रिक लाइन पर पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से मुजफ्फरपुर-सुगौली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 22 April 2021 11:50 PM
share Share

पीपराकोठी। एक संवाददाता

इलेक्ट्रिक लाइन पर पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर गुरुवार सुबह करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। इस दौरान स्पेशल मिथिला व इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पर पहुंचे विद्युत व इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलखंड पर परिचालन बहाल करने में सफलता मिली।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 6:03 बजे गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन जीवधारा स्टेशन से रवाना हुई। इसी दौरान तेज आंधी-पानी की वजह से गुमटी संख्या 156 के समीप एक पेड़ की टहनी टूटकर रेल विद्युत तार पर गिर पड़ी। जिसकी वजह से रेलवे बिजली सप्लाई ठप पड़ गयी । जिससे मेमू पैसेंजर ट्रेन वहीं रुक गयी। जानकारी मिलते ही जीवधारा स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर पुनीत कुमार ने घटना की सूचना समस्तीपुर कंट्रोल को दी। जिसके बाद रेलखंड पर परिचालित विभिन्न ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गयीं। कंट्रोल की सूचना पर विद्युत विभाग के जेई सुजीत कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पेड़ की टहनी हटाकर बिजली सप्लाई को बहाल किया। इसके बाद सुबह करीब 8:20 बजे मेमू स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल मिथिला एक्सप्रेस पीपरा स्टेशन पर करीब दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। रेलखंड पर परिचालन बहाल होने के बाद जीवधारा स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 05202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्रा स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस का पॉवर फेल हो गया। जिसकी वजह से परिचालन बहाल होने के एक घण्टे बाद तक इंटरसिटी एक्सप्रेस जीवधारा स्टेशन पर रुकी रही। इस तरह यह ट्रेन जीवधारा स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। सूचना पर पहुंची रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर किया। जिसके बाद सुबह 09:40 बजे उक्त ट्रेन पाटलिपुत्रा के लिए रवाना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें