बारिश पर भक्तों की आस्था पड़ी भारी, चहुंओर उत्साह
रविवार की रात से ही रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के बावजूद सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक किया। आलम यह था कि बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं पा रही...
रविवार की रात से ही रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के बावजूद सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक किया। आलम यह था कि बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं पा रही थी। बारिश पर आस्था भारी थी। पानी में भिंगते हुए बड़ी संख्या में लोग जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे थे। महिलाएं भी इनमें बड़ी संख्या में थीं। गेरुआ रंग में रंगी शिवनगरी: श्रावणी मेला को लेकर अरेराज शिव नगरी गेरुआ रंग में रंगा गया है। मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र के अलावे पड़ाव स्थल व शहर की लगभग सभी गलियों में गेरुवाधारी ही दिख रहे थे। बारिश ने बिगाड़ी शिवनगरी की सूरत: लगातार हो रही वर्षा ने शिवनगरी की सूरत बिगाड़ दी है। सड़कों व गलियों में कीचड़ फैल गया है। पड़ाव स्थल, टूटे सड़कों व गलियों में पानी जमा हो गया है। जिसके चलते आम लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी हो रही हैं। मालूम हो कि अरेराज मुख्य चौक से मंदिर रोड में एसडीएम आवास के अगल बगल सड़क पर गढ़ा हो गया था। जिन गड्ढों में मिट्टी डालकर मोटरेबल व पैदल चलने योग्य बनाया गया था। परन्तु बारिश होने के चलते गड्ढों में मिट्टी डालना और परेशानी खड़ा कर दिया। गड्ढों का मिट्टी कीचड़ बन सड़कों पर फैल गया है। पेयजलापूर्ति: पेयजल का आपूर्ति मुख्य रुप पीएचइडी से होना था। परन्तु तकनीकी समस्या होने के चलते पीएचईडी से पेयजल का आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते शिव भक्त चापाकल पर ही निर्भर हैं। मंदिर परिसर में खोला गया है चिकित्सा केंद्र: मंदिर परिसर में ही चिकित्सा केंद्र खोला गया है। जहां भक्तों का नि:शुल्क इलाज होता है। चिकित्सा केंद्र पर रेफरल अस्पताल के डॉक्टर तैनात रहते हैं। सोमवार को डॉ. विजय शंकर, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, अवधेश कुमार व एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मी भक्तों का इलाज कर रहे थे। बनाया गया फिक्स व ड्रॉप गेट: श्रावणी मेला को लेकर अरेराज में दर्जनों जगहों पर फिक्स व ड्रॉप गेट बनाया गया है। जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया हैं। इसके बावजूद गलियों के रास्ते कुछ वाहन मेला क्षेत्रों में प्रवेश कर जा रहे है। जिसके चलते आने जाने में परेशानी होती हैं। लगातार वर्षा होने के चलते बिक्री रही प्रभावित: लगातार बारिश होने के चलते सामानों की बिक्री प्रभावित रही। लाखों लोगों के आने के बावजूद बिक्री कम रही। वाहनों की लगी रही लंबी कतार: सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय परिसर, संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर, कॉलेज परिसर व प्रखण्ड परिसर के अलावे अस्पताल रोड, ओलहा रोड व मुख्य चौक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।