Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsThe drains of Motihari city have not started yet

मोतिहारी शहर के नालों की अब तक शुरू नहीं हुई उड़ाही

मोतिहारी। निज प्रतिनिधि बरसात का मौसम अब अधिक दूर नहीं है। लेकिन मोतिहारी नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 26 April 2021 04:30 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी। निज प्रतिनिधि

बरसात का मौसम अब अधिक दूर नहीं है। लेकिन मोतिहारी नगर निगम में इसको लेकर कोई तैयारी नहीं दिख रही है। पूर्व में जहां जनवरी-फरवरी महीने से मुख्य नालों की उड़ाही शुरू हो जाती थी। लेकिन अभी अप्रैल माह आधा से अधिक बीत गया, लेकिन कहीं भी बड़े नाले की उड़ाही शुरू नहीं हो सकी है। जिसके कारण बरसात में जलजमाव की समस्या गंभीर होने की आशंका बढ़ गयी है।

एजेंसी के माध्यम से नालों की होनी है उड़ाही

शहर के मुख्य नालों की सफाई कार्य एजेंसी के माध्यम से होना है। वहीं, गली-मोहल्ले के नाला की उड़ाही वार्ड स्तर पर सफाईकर्मियों के द्वारा की जानी है। लेकिन अभी तक एजेंसी का चयन नहीं हो सका है। पहली जो निविदा निकाली गयी थी उसमें करीब आधा दर्जन से अधिक एजेंसियां शामिल हुयी थीं। जिसका तकनीकी बीड भी खोला गया था, जिसमें छह एजेंसियां क्वालिफाई हुयीं। लेकिन अचानक निविदा को रद्द कर दिया गया। अब पुन: 28 अप्रैल तक ऑनलाइन बीड आमंत्रित किया गया है। जिसके कारण उड़ाही कार्य में काफी विलंब हो गया है।

जाम हैं अधिकांश नाले

शहर के अधिकांश नाले जाम स्थिति में हैं। पानी का बहाव बाधित है। शहर का छतौनी चौक से मधुबन छावनी चौक, स्टेशन से मोतीझील सहित अन्य मुख्य नाले में उड़ाही की अधिक जरूरत है। इसी प्रकार गली-मोहल्ले के नाले की भी स्थिति बेहतर नहीं है। शहर के वार्ड नंबर 18 में स्पोर्ट्स क्लब जाने वाले रोड में नाला पूरा जाम है। जिसके कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं, वार्ड नंबर 24 बाजार समिति रोड में भी सड़क पर पानी बह रहा है। इसी प्रकार कई अन्य वार्ड में भी इस प्रकार की स्थिति है।

कहती हैं मुख्य पार्षद

मोतिहारी नगर निगम की मुख्य पार्षद अंजू देवी के अनुसार मुख्य नालों की उड़ाही एजेंसी के माध्यम से होना है। इसके लिए फिर से टेंडर किया गया है। चयन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी हो जाएगी। अगले माह से बड़े नालों की उड़ाही शुरू हो जाएगी। वहीं छोटे नालों की उड़ाही जमादार व सफाईकर्मियों के माध्यम से होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें