Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsThe dead body of a young man found in a chair in a closed house in Mehsi

मेहसी में बंद घर में कुर्सी पर मिली युवक की लाश

मेहसी (पूर्वी चंपारण) | निज संवाददाता मेहसी के जयबजरंग ओपी थाना क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 14 Feb 2021 11:11 PM
share Share
Follow Us on
मेहसी में बंद घर में कुर्सी पर मिली युवक की लाश

मेहसी (पूर्वी चंपारण) | निज संवाददाता

मेहसी के जयबजरंग ओपी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में दशरथ पाण्डेय का पुत्र सुनील कुमार (25) की मौत रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। जिस घर में उसी लाश मिली है, उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था। घर के अंदर से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने खिड़की से देखा तो युवकका शव कुर्सी पर था। दुर्गंध से कोई ठहर नहीं रहा था। इसकी सूचना ओपी थाना को दी गयी। युवक घर में अकेले रह रहा था। युवक के दो भाई दिल्ली में रहते हैं। भाई के दिल्ली से आने पर शव को घर से बाहर निकाला जायेगा। वहां चौकीदार को तैनात कर दिया गया है। ओपी प्रभारी बालेश्वर प्रसाद का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। आसपास के लोगों का कहना है कि सुनील कुमार अपने तीन भाइयों में छोटा है। उसके बड़े भाई दिलीप कुमार व मंझले भाई रामकिशोर दोनों परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। सुनील गांव पर अकेला रहता था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। बगल के मंदिर में पूजा-पाठ करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें