सांसद की पहल पर केन्द्रीय मंत्री ने दी सौगात
मोतिहारी में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने सांसद राधा मोहन सिंह से मुलाकात की। बीएसएनएल ने 144 टावरों को 4 जी में चालू करने की मांग की। श्री सिंह ने पूर्वी चंपारण में दूरसंचार टावरों की स्थिति...
मोतिहारी। दूरसंचार विभाग के अधिकारीगण सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह से शुक्रवार को सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान बीएसएनएल अधिकारियों ने सांसद ने भारत सरकार के केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर दूरसंचार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक मांग-पत्र सौंपा था। उन्होंने जनहित में बीएसएनएल का 144 टावर 4 जी में शीघ्र चालू कराने की मांग की थी। श्री सिंह ने कहा कि पूर्वी चंपारण में दूरसंचार टावरों की स्थिति को सुदृढ़ और बेहतर करने पर विभाग गंभीर है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अगस्त 2024 में जिले में 4 जी का मात्र एक टॉवर चालू हुआ, लेकिन श्री सिंह की मांग पर 49 टॉवर चालू कर दिये गए।
शेष 31 मार्च तक करने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है। साथ ही जिले में 5 जी का विस्तार जारी है। जिले में 1016 जगहों पर 2 जी, 3जी, 4जी और 5 जी की सेवाएं बीएसएनएल दे रही हैं। मौके पर प्रधान महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर एस०एन०सहाय, निदेशक दूरसंचार, नई दिल्ली आर.आर. यादव, परिचालन क्षेत्र प्रमुख हरेंद्र कुमार, लेखा पदाधिकारी विकास कुमार मिश्रा, जिओ के मुकेश त्रिपाठी, वोडाफोन के अमित कुमार व एयरटेल से मनीष कुमार थे। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।