मोबाइल नम्बर नहीं देने पर नाबालिग को चाकू मारने वाला गिरफ्तार
पताही पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने मोबाइल नंबर नहीं देने पर एक नाबालिग को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी दीपक मिश्रा, एक महीने से फरार था और अब उसे न्यायिक हिरासत में...
पताही,एसं। मोबाइल नम्बर नहीं देने पर घर में घुसकर नाबालिग को चाकू मारने वाला लगभग एक माह से फरार चल रहे सनकी आरोपी को पताही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी दीपक मिश्रा पिता विनोद मिश्रा तिवारी टोला बराशंकर का निवासी है। जिसके द्वारा विगत 25 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की से मोबाइल नम्बर मांगा गया पर ज़ब लड़की द्वारा मोबाइल नम्बर देने से इनकार किया गया तो उक्त युवक द्वारा लड़की को अकेला पा घर में घुसकर जान से मारने की नियत से गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा फरार हो गया था। इलाज के बाद किसी तरह लड़की को बचाया गया था। तबसे ही यह युवक फरार चल रहा था जिसे गुप्त सुचना के आधार पर रविवार को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार,अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी, प्रशिक्षु दरोगा रीना कुमारी व पुलिस बल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।