Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTeenager Stabbed by Stalker for Refusing Mobile Number Accused Arrested

मोबाइल नम्बर नहीं देने पर नाबालिग को चाकू मारने वाला गिरफ्तार

पताही पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने मोबाइल नंबर नहीं देने पर एक नाबालिग को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी दीपक मिश्रा, एक महीने से फरार था और अब उसे न्यायिक हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 1 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

पताही,एसं। मोबाइल नम्बर नहीं देने पर घर में घुसकर नाबालिग को चाकू मारने वाला लगभग एक माह से फरार चल रहे सनकी आरोपी को पताही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी दीपक मिश्रा पिता विनोद मिश्रा तिवारी टोला बराशंकर का निवासी है। जिसके द्वारा विगत 25 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की से मोबाइल नम्बर मांगा गया पर ज़ब लड़की द्वारा मोबाइल नम्बर देने से इनकार किया गया तो उक्त युवक द्वारा लड़की को अकेला पा घर में घुसकर जान से मारने की नियत से गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा फरार हो गया था। इलाज के बाद किसी तरह लड़की को बचाया गया था। तबसे ही यह युवक फरार चल रहा था जिसे गुप्त सुचना के आधार पर रविवार को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार,अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी, प्रशिक्षु दरोगा रीना कुमारी व पुलिस बल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें