मोबाइल एप पर अटेंडस बनाने से दर्जनों शिक्षक हुए वंचित
अरेराज के विद्यालयों में सोमवार को शिक्षकों ने मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी बनाने का प्रयास किया, लेकिन नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण कई शिक्षक समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर सके। तकनीकी समस्याओं के कारण...
अरेराज, निसं। ईिशक्षा कोष के पोर्टल पर मोबाइल एप के माध्यम से अरेराज के विद्यालयों में सोमवार को अटेंडेंस बनाने के लिए शिक्षक परेशान रहे। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाये रखने के उद्देश्य से मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी बनाने का प्रावधान लागू है। इस प्रावधान के अनुसार शिक्षकों को आगमन व प्रस्थान को लेकर ससमय हाजिरी बनाने के बाद ही ड्यूटी पर बने रहने की पुष्टि हो पाती है। सोमवार को अरेराज के कई विद्यालयों में शिक्षक ससमय उपस्थित होकर मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी तो बना दिये लेकिन अपराह्न काल में 04 बजे के बाद नेटवर्क की की गड़बड़ी होने के कारण दर्जनों शिक्षक ससमय उपस्थिति दर्ज कराने में असमर्थ रहे हैं। यूएचएस पीपरा के एचएम नितेश्वर मिश्र सहित छह शिक्षकों द्वारा अथक प्रयास करने के बाद भी विद्यालय छोड़ने की हाजरी मोबाइल एपसे दर्ज नहीं कर सके। इसके अलावे यूएमएस जनेरवा,जीएमएस मनगुरहा, यूएमएस बरई टोला ईस्ट,आदि दर्जनों विद्यालयों के शिक्षक ईिशक्षा कोष पर हाजरी दर्ज नहीं करा सके। बीपीएम आशीष कुमार ने बताया मोबाइल एप पर उपस्थिति दर्ज किए जाने की सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दी गयी है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण ही समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।