Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTeachers Initiative to Encourage School Attendance in Patahi Gains Attention

विद्यालय नहीं आने वाले छात्र छात्राओं के घर पहुंच अभिभावक से मिले शिक्षक

पताही प्रखंड के श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने सोमवार को एक पहल की। शिक्षकों ने अनुपस्थित छात्रों के घर जाकर उनके अभिभावकों से मुलाकात की और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 16 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

पताही,एसं। पताही प्रखंड के श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय के शिक्षकों की एक अच्छी पहल सोमवार को देखने को मिली। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। हुआ कुछ युं कि सोमवार को समय पर विद्यालय खुला। फिर विधिवत प्रार्थना हुआ जिसके बाद छात्र छात्राएं अपने अपने क्लास रूम में गए। शिक्षक भी अपने अपने क्लास रूम में गए। छात्र छात्राओं की हाजिरी लगी। अनुपस्थित छात्र छात्राओं के बारे में जानकारी ली गई तो कुछ खास कारण नज़र नहीं आने पर विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राओं के घर घर जाकर उनके परिजनों से मिले और बच्चों के विद्यालय नहीं आने की वजह पूछी। पर कोई खास वजह नहीं होने के कारण शिक्षकों ने अभिभावक व छात्र छात्राओं को हर हाल में विद्यालय आने की हिदायत दी। शिक्षकों को इस प्रकार घर घर जाकर विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने से बखरी गांव, बाजार व आस पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें