Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीTeachers in Motihari Receive Appointment Letters After Passing Competency Exam

शिक्षकों के हाथों में है बच्चों का भविष्य: डीएम

मोतिहारी में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। यह समारोह जिला समाहरणालय के डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित हुआ। डीएम सौरभ जोरवाल ने शिक्षकों को बधाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 20 Nov 2024 11:05 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। सक्षमता पास करने के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करने वाले शिक्षकों के बीच बुधवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मुख्य समारोह जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन के सभागार में आयोजित हुआ। जहां 200 विशिष्ट शिक्षकों को डीएम सौरभ जोरवाल, डीडीसी शंभूशरण पांडेय व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान डीएम व डीडीसी ने मोतिहारी प्रखंड से कुमारी सविता प्रसाद, कविता कुमारी, रिंकी कुमारी, स्मिता राज, शाहीन अंजूम, ढाका प्रखंड से शंभू प्रसाद साह ,बंजरिया से अरविंद भूषण पाठक, मोतिहारी से अजय कुमार वाजपेयी आदि को नियुक्ति पत्र दिया। इसके अलावे जिला के सभी प्रखंडों के बीआरसी भवन में भी नियुक्ति पत्र वितरण का समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि आप सभी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर आज विशिष्ट शिक्षक बन रहे हैं। आपकी सेवा और शर्तों का स्थानांतरण हुआ है। आप सभी से समाज को अपेक्षा है और आशा है आप उसे पूरा करेंगे सफल होंगे। आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लें।आपके हाथों में बच्चों का भविष्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के साथ-साथ सभी मूलभूत व्यवस्था की उपलब्धता सरकार के द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके पूर्व पटना के अधिवेशन भवन में विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया गया। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिला में आज 4052 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है जिसमें 3670 प्रारंभिक शिक्षक हैं। वहीं, 274 माध्यमिक शिक्षक तथा 108 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक पहले पंचायत एवं नगर निकायों में पदस्थापित थे जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर आज विशिष्ट शिक्षक बने हैं। इस अवसर पर प्रभारी डीईओ सह डीपीओ स्थापना साहेब आलम, डीपीओ योजना एवं लेख अभिजीत कुमार, डीपीओ सर्वशिक्षा हेमचंद्र, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव, डीपीएम अश्विनी कुमार, सहायक राजीव रंजन सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें