बीपीएससी परीक्षा पास कर प्रधान शिक्षक बने शिक्षक सम्मानित
आदापुर के बसतपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मो.नुरुल होदा को बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा में सफलता पर सम्मानित किया गया। पूर्व प्रमुख मो.नुरुल हसन और मुखिया राम एकबाल...
आदापुर, एक संवाददाता।प्रखंड के बसतपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मो.नुरुल होदा को बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पूर्व प्रमुख मो.नुरुल हसन,मुखिया राम एकबाल राय,विद्यालय भूमिदाता हरेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।इस मौके पर पूर्व प्रमुख मो.हसन ने कहा कि अपने हुनर और ज्ञान की बदौलत लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नव अन्वेषी और गतिविधि आधारित शिक्षण कौशल के बलबूते दर्जनों पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मो.नुरुल होदा ने क्षेत्र में नया आयाम गढ़ने में सफलता हासिल किया है। जो अपने आप में एक बहुत बड़ी कामयाबी है। इनके अभिनव प्रयोग हमेशा बच्चो को मार्गदर्शित करते है। उम्मीद है इनके प्रभावशाली शिक्षण कला से आजीवन बच्चे लाभान्वित होंगे।वही,मुखिया राम एकबाल राय ने भी श्री होदा सहित सुप्रसिद्ध डॉ.मो.नजीर की पुत्री शिक्षिका रौशन आरा,शिक्षक रणविजय राज, रामजीत राम सहित अन्य शिक्षकों के बीपीएससी क्रैक करने पर प्रसन्नता जताई। वही,भूमिदाता परिवार के हरेंद्र प्रसाद यादव ने भी फूल माला पहना शिक्षक का स्वागत किया।मौके पर मनोज कुमार,जितेंद्र ठाकुर,यास्मीन प्रवीण सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।