लक्ष्य छह हजार और जांच हो रही चार हजार
मोतिहारी। नगर संवाददाता पिछले चार रोज से जिला को कोरोना जांच के लिए पर्याप्त...
मोतिहारी। नगर संवाददाता
पिछले चार रोज से जिला को कोरोना जांच के लिए पर्याप्त संख्या किट मिल रहा है। बावजूद जांच लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पा रही है। जबकि जांच केंद्र जिला मुख्यालय से लेकर सभी 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों को भी केंद्र बनाया गया है। बताते हैं कि गांवों में अधिक से अधिक कोरोना जांच हो इसके लिए जांच टीम के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है। सरकार ने प्रतिदिन 6 हजार से अधिक जांच करने का टारगेट दिया है। मगर हालत यह है कि कभी तीन हजार तो कभी चार से पांच हजार पर ही जांच सिमट जा रही है। इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि पर्याप्त संख्या में जांच किट है। जांच का रेसियो बढ़ गया है। लॉकडाउन के चलते भी लोग कम जांच के लिए केंद्र पर आ रहे हैं। फिर भी प्रतिदिन पांच हजार से अधिक जांच हो रही है। जांच एंटीजन किट ,आरटीसीपीआर व ट्रूनेट से हो रही है। आरटीसीपीआर से एक हजार, 125 ट्रूनेट व 35 सौ करीब एंटीजन से जांच हो रही है।
अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा कंटेनमेंट जोन में करायी जाती है जांच
सिकरहना। निज संवाददाता
ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के अलावे कंटेनमेंट जोन में कोविड जांच करायी जाती है। अस्पताल में किट की उपलब्धता के हिसाब से जांच केन्द्र बनाया जाता है। जहां कहीं भी कोविड संक्रमित की संख्या ज्यादा होती है वहां जांच के लिए टीम को भेजा जाता है। जांच के लिए दो टीम बनाया गया है, जो एक अस्पताल में और दूसरा क्षेत्र में भेजा जाता है। रविवार को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में 63 का एंटीजेन तथा 14 का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। वहीं कंटेन्मेंट जोन खरूआ में 90 का एंटीजेन तथा 35 का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ। स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि किट उपलब्धता को देखते हुए टेस्ट के लिए केन्द्र बनाया जाता है। किट की संख्या यदि कम रही तो केवल अस्पताल में टेस्ट करायी जाती है। यदि किट ज्यादा मात्रा में उपलब्ध रहा तो ग्रामीण इलाके के कंटेनमेंट जोन में भेजा जाता है।
अरेराज में उपलब्ध है जांच किट,हो रही जांच
अरेराज निज प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के एक एकमात्र अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना का जांच हो रही है। कोरोना की जांच एंटीजन किट व एनटीपीसीआर से हो रही है। एंटीजन किट प्रतिदिन जिला से अनुमंडलीय अस्पताल को मिल रही है। रविवार को दो सौ लोगों की जांच एंटीजन किट से हुई। इसके बावजूद अस्पताल में पचास एंटीजन किट उपलब्ध थी। एंटीजन किट की पहले कमी रह रही थी। जिसके चलते अधिकांश लोगों की जांच एनटीपीसीआर से हो रही थी।जिसकी जांच रिपोर्ट आने में एक सप्ताह से अधिक समय लग जा रहा था। जिससे लोगों को मायूसी हो जाती थी। रिपोर्ट आने में विलम्ब होने से संक्रमण भी बढ़ जा रहा था। परन्तु एंटीजन किट से जांच होने पर एक से दो घन्टे के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जा रही है। जिसके चलते कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान जल्द हो जा रही है। परन्तु एक ही जगह जांच होने से जांच केन्द्र पर अफरा तफरी की स्थिति रह रही है। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ.उज्ज्वल प्रताप ने अब एंटीजन किट की कमी नहीं होने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।