बेतौना के मुखिया की संदिग्ध स्थिति में मौत, दो लोगों पर हत्या का आरोप
पताही प्रखंड के बेतौना पंचायत के मुखिया रामबाबू कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। एसपी ने एसआईटी का गठन किया है। डॉक्टर ने हार्ट अटैक का कारण बताया, लेकिन...
पताही। पताही प्रखंड की बेतौना पंचायत के मुखिया रामबाबू कुमार की शुक्रवार की रात करीब दो बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने पकड़ीदयाल एसडीपीओ दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसडीपीओ ने डॉक्टर से बात की। डॉक्टर ने मौत का कारण प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक ही बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस द्वारा विसरा सुरक्षित रखा गया है। एफएसएल से जांच कराई जाएगी।
मुखिया रामबाबू कुमार शुक्रवार शाम पंचायत के कुछ शादी समारोह में भाग लेकर देर रात्रि घर लौटे। घर लौटने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। परिजन उन्हें ढाका स्थित निजी अस्पताल ले गाए जहां रात्रि करीब दो बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों नेपताही थानाध्यक्ष को सूचना दी । थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने अहले सुबह मृत मुखिया के घर पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा। परिजनों द्वारा हत्या का संदेह व्यक्त करने के बाद पुलिस ने शव को मोतिहारी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुखिया रामबाबू की पत्नी रेशमी देवी व मां शारदा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृत मुखिया अपने पीछे दो पुत्री अंजलि व अनुष्का तथा एक पुत्र नीरज को छोड़ गए हैं।
थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मुखिया की मौत की सूचना उनके परिजनों से प्राप्त हुई। वहीं मृत मुखिया के भाई राधामोहन पंडित द्वारा थाना को दिए आवेदन में भी कहा गया है कि पंचायत क्षेत्र के कई शादी समारोह से आने के बाद वह सो गए रात में तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए ढाका ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
विदित हो किमुखिया रामबाबू पूर्व में बाइक मैकेनिक थे। लोगों ने प्रेरित कर विगत चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनवाया । चुनाव जीत कर वे मुखिया बने। आज भी उनका गैरेज बखरी बजार पर है और मुखिया होने के बाद भी अक्सर वह अपनी दुकान पर आते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।