शौचालय विहीन परिवार की जीविका दीदियों के सर्वे सूची में त्रुटि
कोटवा प्रखंड में सैकड़ों परिवार खुले में शौच करने को मजबूर हैं। जीविका दीदियों द्वारा किए गए सर्वे में 2700 परिवारों की संख्या बताई गई है। जांच में कई त्रुटियाँ सामने आई हैं, जैसे एक ही व्यक्ति का नाम...
कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा प्रखंड के कई गांवोंमें सैकड़ों परिवार खुले में शौच करने को विवश हैं। शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय मुहैया कराने के लिए जिला के निर्देश पर जीविका दीदियों से सर्वे कराया गया है। जीविका दीदियों के सर्वे में खुले में शौच करने वाले परिवारों की संख्या 2700 बताई गई है। उक्त आंकड़ा जिला से प्रखंड को भेजी गई है। जीविका दीदियों के सर्वे का प्रखंड द्वारा कराए गए सेंपल जांच में कई कमियां उजागर हुई है। सेंपल जांच में गड़बड़ी मिलने पर पूरी सूची का प्रखंड द्वारा वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। जांच के दौरान एक ही व्यक्ति का नाम सूची में कई जगह पाया गया है। वहीं एक ही परिवार के कई लोगों का नाम अंकित कर दिया गया है। साथ ही वैसे परिवार का नाम सूची में दर्शाया गया है जो अपने से पूर्व में ही शौचालय निर्माण करा चुके हैं या सरकारी स्तर पर शौचालय निर्माण कराया गया है। इस संबंध में बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि सूची के सेंपल जांच में त्रुटि मिलने पर सूची का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। इसके बाद सूची को जिला को भेज दिया जाएगा। जिला से निर्देश मिलने के बाद आगे का कार्य शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।