जिले में अनुदानित गेहूं बीज की आपूर्ति कम, किसान में 15 नवंबर से शुरू है गेहूं की बुआई
मोतिहारी में अनुदानित गेहूं बीज की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। 15 नवंबर से किसानों ने गेहूं की बुआई की तैयारी शुरू कर दी है। हालाँकि, अभी तक केवल 50 प्रतिशत बीज की आपूर्ति हुई है, जिससे किसान परेशान हैं।...
मोतिहारी, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले में अनुदानित गेहूं बीज की आपूर्ति शुरू है। 15 नवंबर से जिले में गेहूं की बुआई किसान शुरू कर देते हैं। किसानों के द्वारा गेहूं बुआई के लिए खेत की जुताई की जा रही है। लेकिन जिले में अभी तक करीब 50 प्रतिशत अनुदानित गेहूं बीज की आपूर्ति हुई है। अनुदानित गेहूं बीज की आपूर्ति अभी कम होने से किसान परेशान दिख रहे हैं। किसान संबंधित बीज विक्रेता के यहां बीज के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जिले में 17 हजार 725 क्विंटल अनुदानित गेहूं बीज की आपूर्ति का लक्ष्य है। इसमें बीज ग्राम योजना के तहत 3034 क्विंटल गेहूं बीज की आपूर्ति होनी है। इसके अलावा दस वर्ष से कम आयु वाले 12 हजार 910 क्विंटल व दस वर्ष से अधिक आयु वाला 1781 गेहूं बीज शामिल है। बीज ग्राम योजना के तहत एक ब्लॉक में सौ किसान को प्रति किसान 40 किलो अनुदानित गेहूं बीज देना है। दस वर्ष से कम आयु वाले गेहूं बीज पर प्रति किलो 20 रुपए अनुदान का प्रावधान है। जबकि दस वर्ष से अधिक आयु वाले गेहूं बीज पर 15 रुपए प्रति किलो की दर से अनुदान निर्धारित है। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं बीज की आपूर्ति शुरू है। किसानों को समय पर अनुदानित गेहूं बीज का लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।