सुगौली में15 व कोटवा में12 पैक्सों के लिए मतदान आज
सुगौली प्रखंड के पन्द्रह पंचायतों में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को मतदाता सुबह 7 बजे से मतदान करेंगे। निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। 12 पंचायतों में 34...
सुगौली/कोटवा। सुगौली प्रखंड के पन्द्रह पंचायतों के पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतदाता सुबह 7 बजे से पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव को लेकर मतदान करेंगे। निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की गई है। निर्वाची पदाधिकारी नूतन किरण ने सहायक निर्वाची व पोलिंग पार्टियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग कर सख्त निर्देश दिया। वही पोलिंग पार्टियों द्वारा समान रिसीव कर मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान कर गए। इधर, कोटवा प्रखंड में पांचवें चरण में मंगलवार को चुनाव होगा। पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड के 16 पैक्स में जसौली पट्टी, भोपतपुर दक्षिणी और बेतिया बसंत में अध्यक्ष और सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वही बड़हरवा कला पूर्वी का चुनाव कोरम के अभाव में स्थगित हो चुका है। अब बारह पंचायतों में आज वोट पड़ेगा। अध्यक्ष पद के लिए बारह पैक्स के लिए 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25287 वोटर करेंगे। मतदान के लिए बारह पंचायतों में 41 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। मतदान कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सरीना आजाद ने मतदान सामग्री और मत पेटियों के साथ पीठासीन पदाधिकारियों को सोमवार को रवाना कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।