डिग्री कॉलेज मधुबन में प्रथम सेमेस्टर के 122 परीक्षाथियों ने दी प्रैक्टिकल परीक्षा
मधुबन के डिग्री कॉलेज में स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कला के भूगोल, मनोविज्ञान और गृह विज्ञान के 122 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य और...
मधुबन,निज संवाददाता। डिग्री कॉलेज मधुबन में आयोजित स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर एमडीसी के 3 विषयों की पैक्टिकल परीक्षा हुई। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक बैद्यनाथी राम ने बताया कि अंतिम दिन शनिवार को कला के भूगोल,मनोविज्ञान व गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 122 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा मेंं मनोविज्ञान में16,भूगोल में 73 व गृह विज्ञान में 33 परीक्षार्थी शामिल हुए। बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। मौके पर प्राचार्य डॉ.विजय कुमार,डॉ.राकेश रंजन,डॉ.उमेश मल्लिक,डॉ.संतोष कुमार,डॉ.इमरान हुसैन,मदन लाल राही,शशि भूषण,अनमोल गुप्ता,अजीत कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।