Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSuccessful Implementation of RTE Enrollment Meeting Held in Motihari

निजी स्कूलों में ऑटो के संचालन पर लगे रोक : निवेदिता

मोतिहारी में आरटीई के तहत कक्षा एक में नामांकन और अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए डीईओ संजीव कुमार ने निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान कक्षा एक की क्षमता अपडेट करने, आपार आईडी व...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 13 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। आरटीई के तहत कक्षा एक में नामांकन व अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को डीईओ संजीव कुमार ने निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। बालगंगा अवस्थित जवाहर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डीईओ ने की। इस दौरान मुख्य रूप से जिले के प्रस्विकृत निजी स्कूलों को कक्षा एक की क्षमता अपडेट करने, आपार आईडी व आधार अपडेट करने की भी जाएगी दी गयी|। डीईओ ने निजी विद्यालयों को ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षा एक की क्षमता अपडेट करने, बच्चों के निबंधन, आपार आईडी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी|। बैठक के पश्चात शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। निजी विद्यालय के द्वारा किये जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया।

बैठक में डीपीओ एसएसए हेमचंद्र व सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने भी कई जानकारी साझा की। सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने कहा कि बच्चों को ऑटो में विद्यालय में नहीं आना है। निजी विद्यालय बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में ऑटो के संचालन पर रोक लगाएं। प्रशिक्षण का संचालन संभाग प्रभारी पंकज कुमार मिश्र एवं डीपीएम अक्षय कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें