Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीStudents Showcase Art in Rangoli and Painting Competitions for Chhath and Diwali Celebrations

छठ-दीपावली को लेकर स्कूली बच्चियों ने निकाली पारंपरिक झांकी

कोटवा में विभिन्न स्कूलों में छठ-दीपावली के अवसर पर रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्राओं ने छठ पूजा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। यूएमएस गोपी छपरा में भी पेंटिंग प्रतियोगिता हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 30 Oct 2024 05:54 PM
share Share

कोटवा। छठ-दीपावली को लेकर विभिन्न स्कूलों में रंगोली व पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर यूएमएस जमुनिया जसौली की छात्राओं ने छठ पूजा की अद्भुत व मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। ऐसी सजी चित्र देखकर लोग विस्मित रहे। बच्चियों द्वारा छठ व्रतियों की पारंपरिक परिधान, हाथ में अर्घ्य व आभूषणों से भूषित हो छठ पूजा का सजीव चित्रण किया। प्रधान शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इसके लिए छात्राओं ने कई दिनों से तैयारी की थी। इसका उद्देश्य छात्राओं में हमारी संस्कृति व पारंपरिक पर्व त्योहारों से तन्मय करना है। बताया कि इसमें खुशी कुमारी, अनामिका कुमारी, आयुषी, रूपा निशा, नकिता, मुस्कान व शिवानी की उत्कृष्ट अभिनय के लिए सम्मानित किया गया। इसमें शिक्षक मनोज कुमार, सविता पांडेय व नूतन कुमारी का अहम योगदान रहा।

इधर यूएमएस गोपी छपरा स्कूल में पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे क्लास 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें टीम अर्थ के आठवी क्लास के सुप्रिया, मनीष, अनिशा, नीतू , 7वीं क्लास के अंजली, सोहना, सुहाना, रुकसाना, 5वीं के सुरुचि, अंश, रोहित पुरस्कृत किया गया। वहीं यूएमएस दिलमन छपरा के छात्र छात्राओं ने दीप प्रज्वलन का अद्भुत रंगोली बनाया। जिसमें सिद्धि, सुहानी, सृष्टि का रंगोली अव्वल आने को लेकर प्रधान शिक्षक बिन्दा बैठा, अजीत सिंह, संतू राम सहित अन्य शिक्षकों ने सम्मानित किया। यूएमएस सागर चूरामन, बेतिया बसंत सहित अन्य सभी विद्यालयों में बच्चों ने रंगोली बना पारंपरिक दीपावली मनाई। मौके पर मनीष कुमार, बिरेंद्र नट, अमित सत्यम, बिरेंद्र दूबे, रामाकांत सिंह, नन्हे कुमार, टुनटुन कुमार, रीमा कुमारी, स्वीटी कुमारी सहित अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें