Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsStudents Recognized for Academic Excellence in Bihar 2025 Exams

मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत

अरेराज में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2025 की मैट्रिक इंटर परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री कृष्णानंद पासवान और अन्य अतिथियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 3 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत

अरेराज। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 मे 75 परसेंट से ऊपर लाने वाले अनुमण्डल स्तरीय छात्र-छात्राओं को महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज,बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णानंद पासवान,गोविंदगज विधायक सुनील मणि तिवारी प्राचार्य डॉ.बीएनझा व मुख्य पार्षद नगर पंचायत रण्टू पांडेय ने बुधवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उक्त अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने उद्बोधन में मंत्री ने कहा कि अरेराज जैसे ग्रामीण परिवेश में रहकर हमारे हरसिद्धि विधानसभा का छात्र ने जिला व राज्य में स्थान प्राप्त कर चंपारण को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। गोविंदगज विधायक श्री तिवारी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि आप सभी शक्षिक गरीब और मेधावी बच्चों को चिन्हित कर मुझे बताए मैं उसे निःशुल्क शिक्षा का अवसर दूँगा।नगर अध्यक्ष श्रीपांडे ने भी अपने द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। साथ हीसभी छात्रों को मेडल प्रशस्ति पत्र पुष्प माला और मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया.। आगत अतिथियो सम्मान ने संजय ओझा ने किया। जूना आखाडा के पीठाधीश्वर रवि शंकर गिरी जी महाराज ने कहा कि जो बच्चे मैट्रिक इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करेंगे उनको सोमेश्वर नाथ मंदिर प्रबंधन की तरफ से ग्यारह हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जॉयेगी। अग्रदूत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के इस सराहनीय कार्यक्रम काआयोजन प्रतिवर्ष करने की भी घोषणा की गई।प्राचार्य डॉ बी एन झा, महासचिव राजेंद्र कुमार मश्रिा, पूर्व प्राचार्य कामेश्वर मश्रि , जयगोविंद यादव,पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभाकर मश्रिा, मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू मश्रिा, बीएन झा अग्रदूत के निदेशक संजय कुमार ओझा, रत्नेश कुमार मश्रिा ,मन्नू कुमारी,आदि प्रमुखः थे। न मंच का संचालन मध्य वद्यिालय भेलानारी के प्रधानाध्यापक मदन मोहन शास्त्री ने किया। धन्यबादज्ञापन डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें