हथियार के साथ ई रिक्शा चालक धराया
आदापुर में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने एक ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। चालक के पास एक अवैध आग्नेयास्त्र और एक कारतूस मिला है। उसकी पहचान भवानीपुर गांव के ख़ुर्शीद आलम के...
आदापुर। गुप्त सूचना के आधार पर सीमा पर तैनात एसएसबी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध आग्नेयास्त्र व एक कारतूस सहित ई रिक्सा चालक को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार ई रिक्शा चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार ई रिक्शा चालक की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सहमद मियां के पुत्र ख़ुर्शीद आलम के रूप में हुई है। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक ई रिक्शा चालक अवैध देशी कट्टा के साथ रिक्शा चला रहा है।पुलिस व बेलदरवा मठ एसएसबी के जवानों के साथ श्यामपुर चौक सहित छौड़ादानो रोड में नाकेबंदी बढ़ा सघन जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया।इसी दौरान उक्त पथ के धबधबवा गांव के समीप ई रिक्शा चालक को रोका गया तथा उसकी तलाशी ली गई ।
ट्रॉली हुआ बरामद
रामगढ़वा। थाना क्षेत्र के मुरला पंचायत के मुरला गांव से बीते मंगलवार की रात्रि चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली में से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रॉली को पटनी गांव से बरामद कर लिया है। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक सतेंद्र ठाकुर को ट्रॉली बरामदगी को सूचना दे दी गयी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।