बाढ़ राहत राशि वितरण में तेजी लाएं: एसडीओ
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ की अध्यक्षता में संग्रामपुर, अरेराज, पहाड़पुर व हरसिद्धि प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि व बीडीओ के साथ बैठक हुई जिसमें विकास योजनाओं को धरातल पर...
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ की अध्यक्षता में संग्रामपुर, अरेराज, पहाड़पुर व हरसिद्धि प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि व बीडीओ के साथ बैठक हुई जिसमें विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में चर्चा की गई। एसडीओ संजीव कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया प्रतिनिधि को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर हालत में आपदा व बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत राशि के वितरण में तेजी लाये। आपदा मृतक अनुदान का भुगतान ,सात निश्चय योजना की पूर्णता का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड निर्माण और वितरण, पेंशन प्रमाण पत्र का निर्माण और भुगतान करने की दिशा में सभी प्रतिनिधि विशेष रुचि दिखाए। बैठक में कोविड-19 के खतरे से बचाव करने की दिशा में भी निर्देशित किया गया।
स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारंभ:
चिरैया। प्रखण्ड के आदर्श ग्राम पंचायत महुअवा पूर्वी में रविवार को स्वच्छ गांव हमारा गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया फैयाज अहमद ने नाली की सफाई कर किया। कार्यक्रम के जिला संसाधनसेवी शशि शंकर कुमार ने कहा कि यह सात दिवसीय कार्यक्रम है। जिसमें नाली उड़ाही, सोख्ता निर्माण, शौचालय मरम्मति, शौचालय का उपयोग व कुड़ेदान का वितरण किया जा रहा है। कक्षा षष्टम से अष्टम तक के छात्रों के लिए पेंटिंग व नवम से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता होती है। मौके पर मुखिया फैयाज अहमद व समाजसेवी तजमूल हयात सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।