Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSpectacular Military Display at Gandhi Maidan A Celebration of Valor

सेना के अदभुत पराक्रम का गवाह बना गांधी मैदान

गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय शौर्य वेदनम् उत्सव में सेना के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट और हेलीकॉप्टरों ने शानदार फ्लाई पास्ट किया। डेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 9 March 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
 सेना के अदभुत पराक्रम का गवाह बना गांधी मैदान

मोतिहारी,निप्र। शहर का गांधी मैदान सेना के अदभुत पराक्रम का गवाह बना। दो दिवसीय आयोजन को जिला वासी लंबे समय तक याद रखेंगे। शौर्य वेदनम् उत्सव के दूसरे दिन भी सेना के वीर योद्धाओं ने अपने शौर्य की अनोखी मिशाल पेश की। अपने शूरवीरों को देखने के लिए लोगों का सैलाब आज उमड़ पड़ा। शहर के सभी प्रमुख सड़कें आज मानों गांधी मैदान जाकर समाप्त हो रही थी। सड़कों पर लोगों का रैला दिख रहे थे। भीड़ में बड़ी संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं शामिल थे। सेना के पराक्रम को देख सबके चेहरों पर रोमांच के साथ फक्र का भाव स्पष्ट झलक रहा था। सुखोई व चेतक ने फ्लाई पास्ट कर सबका ध्यान खींचा:

कार्यक्रम के शुभारंभ में भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट ,चेतक हेलीकॉप्टर व परिवहन विमानों ने शानदार फ्लाई पास्ट किया। जैसे ही वे बारी बारी से गांधी मैदान के आकाश से विमान गर्जना करते हुए गुजरने लगे, सबकी आंखें आकाश की ओर टिक गयी।

सेना के डेयर डेविल्स बाइकर्स टीम ने हैरतअंगेज प्रदर्शन से किया रोमांचित:

गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड में शुमार सेना के डेयर डेविल्स बाइकर्स टीम ने दूसरे दिन भी अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से सबको रोमांचित कर दिया। उनके द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गये। उनके डब्ल क्रॉसिंग, 26 बाइकर्स का ज्वाइंट फार्मेशन, बाइक पर कसरत करते, आग के गोला से निकलने सहित एक से बढ़कर एक स्टंट को देख लोग अचंभित हो रहे थे। बच्चे व युवाओं की खुशी का ठिकाना नहीं था।

आकाश गंगा के पैरा ट्रूपर्स ने दिखाया कमाल

आकाश गंगा की पैरा ट्रूपर्स टीम ने स्काई डाइव कर अपने कौशल का अनोखा नमूना पेश किया। एक-एक कर आठ पैराट्रूपर्स को आठ सौ फीट की ऊंचाई से नीचे उतरते देख लोग हैरत में पड़ जा रहे थे। लोगों का कहना था कि सेना के जवानों का प्रदर्शन देख आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। सबने कहा कि हमें अपने सेना पर गर्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें