15 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल मिथिला एक्सप्रेस
दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ के मौके पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड से होकर एक और स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की...
दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ के मौके पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड से होकर एक और स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की है। उक्त स्पेशल ट्रेन पूर्व में रक्सौल-हावड़ा के बीच संचालित मिथिला एक्सप्रेस की रैक के साथ संचालित होगी। ट्रेन संख्या 03021 स्पेशल मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से खुलकर रामगढ़वा, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मेहसी, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा तक जाएगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 03022 स्पेशल मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर उपरोक्त सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रक्सौल वापस आएगी। उक्त पूजा स्पेशल ट्रेन की स्टॉपेज व टाइम-टेबल मिथिला एक्सप्रेस के समान ही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।