स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा: पहले दिन प्रथम पाली में 682 व द्वितीय पाली में 456 परीक्षार्थी थे
मोतिहारी में स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा सोमवार से शुरू हुई, जिसमें पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। प्रथम पाली में 682 और द्वितीय पाली में 456 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। रसायन शास्त्र और...
मोतिहारी,निप्र। स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। प्रथम पाली में ग्रुप ए के राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, उर्दू व म्यूजिक के प्रथम पेपर की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप बी के रसायन शास्त्र, कॉमर्स, भौतिकी व भूगोल की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 682 व द्वितीय पाली में 456 परीक्षार्थी थे उपस्थित:
परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 741 में 682 व द्वितीय पाली में कुल 1007 में 940 परीक्षार्थी उपस्थित थे। वहीं प्रथम पाली में 59 व द्वितीय पाली में 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान, एमएस कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 470 में 411 व द्वितीय पाली में 523 में 456 परीक्षार्थी थे। जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. मशहूर अहमद के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जबकि , पंडित उगम पांडेय कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक सह प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में 271 व द्वितीय पाली में 484 परीक्षार्थी थे।
रसायन शास्त्र व भौतिकी के प्रश्नों ने उलझाया:
प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत आदि विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बेहतर परीक्षा जाने की बात कही। परीक्षार्थी रमेश व राजीव ने बताया कि राजनीति विज्ञान का पेपर बेहतर गया है। जबाव देने में परेशानी नहीं हुई। इधर, द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र व भौतिकी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। परीक्षार्थी विक्की, मनोज, रंजना ने बताया कि रसायन शास्त्र के कुछ प्रश्न मुश्किल लगे। इसी प्रकार, परीक्षार्थी अनमोल, संजीव, आदित्य ने बताया कि भौतिकी के दो-तीन प्रश्न कठिन थे। जिनका जबाव देने में समस्या आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।