हार्डवेयर व्यवसाई पर हुई गोलीबारी मामले का जांच करने गायघाट पहुंचे एसपी
हरसिद्धि में हार्डवेयर व्यवसाई कमाता मिश्र पर हुए हमले की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने गायघाट चौक का दौरा किया। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए। घटना संपत्ति...

हरसिद्धि,निसं। हार्डवेयर व्यवसाई पर हुए हमले मामले की जांच करने गायघाट चौक पर एसपी स्वर्ण प्रभात मंगलवार को पहुंचे। उन्होंने हार्डवेयर व्यवसाई के दुकान के ईदगिर्द बारीकी से तहकीकात की। अपराधियों के गोली से जख्मी व्यवसाई कामता मिश्र के रिश्तेदारों से पूछताछ किया। उन्होंने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार व थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा को अपराधियों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया। एसपी ने बताया कि अपराधी की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। अपराधी कही भी भागे, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में सफलता हासिल करेगी। अपराधियों के पकड़े जाने के बाद गोली मारने के कारण का असलियत सामने आएगा। प्रथम दृष्टया संपत्ति को लेकर घटना को अंजाम देने की बात आ रही है। मालूम हो कि 30 मार्च को गायघाट चौक पर हार्डवेयर व्यवसाई कमाता मिश्र को दुकान में घूस अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। एसपी के जांच करने आने के समय मौके पर जख्मी व्यवसाई के साला लोकेश कुमार सहित अन्य थे। दुकानदारों में अभी भी अपराधी का दहशत बना हुआ दिख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।