Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSon-in-Law Murders Father-in-Law Over Property Dispute in Pipra

दामाद ने कुल्हाड़ी से काट की ससुर को हत्या

पिपरा के नारायण पकड़ी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दामाद भूलन बैठा ने अपने ससुर योगेंद्र बैठा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने भूलन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 13 Nov 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

पिपरा,निप्र। पिपरा थानातर्गत नारायण पकड़ी गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर दामाद ने अपने ससुर योगेंद्र बैठा(60) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी दामाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी भूलन बैठा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए भूलन बैठा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र बैठा को अपना कोई बेटा या बेटी नहीं हुई। ऐसे में उसने अपनी बहन की बेटी को गोद लिया था। इधर संपत्ति के लालच में उसके भगीन दामाद द्वारा हमेशा विवाद किया जाता था। मंगलवार की रात में दामाद ने सोए हुए अवस्था में अपने ससुर के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर योगेंद्र बैठा के घर से उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मौके पर पुलिस ने तथ्यों व शक के आधार पर मृतक के दामाद भूलन बैठा तथा भूलन बैठा के पुत्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में भूलन बैठा ने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसके पुत्र की हत्या में संलिप्तता नहीं पाई गई है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किये। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर विजय चौधरी,पिपरा थानाध्यक्ष अंबेश कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष सीता केवट एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें