Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSomeshwar T-20 Cricket Tournament Motihari vs Majhaulia Match Highlights

मोतिहारी को हराकर मझौलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

गोविंदगंज में गुरुवार को सोमेश्वर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा दिन मोतिहारी और मझौलिया टीम के बीच मैच के साथ मनाया गया। मोतिहारी ने 104 रन बनाए, जबकि मझौलिया ने 11.1 ओवर में 106 रन बनाकर सेमीफाइनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 24 Jan 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी को हराकर मझौलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

गोविंदगंज,एसं। अरेराज महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय के स्टेडियम में गुरुवार को सोमेश्वर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथे दिन का मैच मोतिहारी व मझौलिया टीम के बीच खेला गया। राष्ट्रीय गान के बाद मैच शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि अमित कुमार सोनी व अर्जुन प्रसाद ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मोतिहारी की टीम ने 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनायी। वहीं जवाब में खेलने उतरी मझौलिया की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 106 रन बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि अमित सोनी द्वारा मझौलिया टीम के विक्की कुमार को दिया गया। जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किया। साथ ही अपने टीम के लिए 20 रन बनाये। मैच के मुख्य अम्पायर राहुल कुमार व निपु कुमार थे। स्कोरर शोभित थे। वहीं मैच का आंखों देखा हाल संतोष पांडेय ने किया। मौके पर अनिल कुमार, रवि, मुन्ना, छोटू, रुद्र, सोनू, संतोष, सुमन त्रिपाठी सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें