सरकारी विद्यालयों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान आरम्भ
अरेराज, बिहार में सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चल रहा है। अब तक 188 स्कूलों में मीटर लगाए जा चुके हैं। कुछ स्कूलों में बिजली का कनेक्शन...
अरेराज निसं। निदेशक ऊर्जा विभाग व माध्यमिक शिक्षा पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। हर चुनावी वर्ष में मतदान के दिन तो अनिवार्य रूप से मतदान केंद्र वाले सरकारी विद्यालयो बिजली का कनेक्शन तो सुनिश्चित कर दिया जाता है लेकिन चुनाव सम्पन्न होने के तत्क्षण बाद ही बिजली का बल्ब बुझ जाता है। कई वैसे भी विद्यालय है जहाँ कनेक्शन के लिए आवेदन तो दिया गया है जो लंबित है। डीईओ के स्तर से भी सभी एचएम को निदेशित किया गया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एजेंसी के कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग दिया जाय स्मार्ट मीटर के रिचार्ज करने की जिम्मेवारी भी अब मुख्यालय को सौंपी गयी है। प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता अरेराज ज्योतिष कुमार ने बताया कि प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य आरम्भ कर दियागया है। सेक्यु मीटर एजेंसी के द्वारा मीटर अधिस्थापन का कार्य चल रहा है। जिस विद्यालय में बिजली का कनेक्शन नहीं है वहां एचएम द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद वहां स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। अब तक अनुमंडल क्षेत्र अरेराज के 188 सरकारी विद्यालयों में प्री पेड़ स्मार्ट मीटर लगाया गया है। बीपीएम आशीष कुमार ने बताया कि अरेराज प्रखण्ड क्षेत्र के बीस वैसे विद्यालय है जहाँ बिजली नहीं है। कनेक्शन के लिए आवेदन दिये गए है। 03 वैसे विद्यालय है जहाँ प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा हुआ है । रिचार्ज के अभाव में विद्युत आपूर्ति बाधित है। लगभग 92 विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन पूर्व से ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।