Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsShop Burglary in Motihari 1 25 Lakh Cash and Goods Stolen

1.25 लाख रुपए नकदी समेत समान की चोरी

मोतिहारी के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में चोरी की वारदात हुई है। प्रेम कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि दुकान से 1.25 लाख रुपए, 10 कॉर्टन सेंट और 8 बोरी उजला तील गायब हैं। थानाध्यक्ष विजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 19 Jan 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में थाना क्षेत्र के अमलापट्टी मोहल्ला निवासी प्रेम कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। कहा है कि उसकी दुकान उक्त मोहल्ला स्थित एक स्कूल के समीप है। 16 जनवरी की शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया था। 17 जनवरी की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि काउंटर पर व अंदर समान बिखरा हुआ था। दुकान के गल्ला से करीब 1.25 लाख रुपए गायब था। इसके अलावा दुकान से 10 कॉर्टन सेंट व 8 बोरी उजला तील गायब था। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें