Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsShalini Mishra Engages with Villagers in Sangrampur Promotes Development and Benefits

ग्राम चौपाल में विधायक ने आमजनों की समस्या को सुना, निदान को लगेंगे कैम्प

संग्रामपुर के उतरी बरियरिया पंचायत में विधायक शालिनी मिश्रा ने ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास की बात की और प्रधानमंत्री आवास योजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 5 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम चौपाल में विधायक ने आमजनों की समस्या को सुना, निदान को लगेंगे कैम्प

संग्रामपुर, निसं। प्रखण्ड के उतरी बरियरिया पंचायत के कई वार्ड में बुधवार को केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने ग्राम चौपाल लगाकर आमजनों की समस्या से रूबरू हुई। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते बिहार में चौतरफा विकास हुआ है। गांव की सभी छोटी बड़ी सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। अभी पंचायत में आवास सर्वे चल रहा है। योग्य लाभुक अपना नाम जरूर जोड़वायें। वही जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, किसी को एक रुपया रिश्वत नहीं देना है। उतरी बरियरिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य जारी है। उपस्थित ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि आप सभी श्रम विभाग के तहत लेबर कार्ड जरूर बनवायें। इससे कई तरह का लाभ है। बेटी के शादी में 50 हजार, पढ़ाई में 20 हजार, तकनीकी शिक्षा में 30 हजार सहित कई लाभ है। वही आंगन बाड़ी केंद्र संख्या 35 के सेविका अनामिका कुमारी व बच्चों से विधायक मिलकर सन्तुष्ट दिखी। विधायक ने ग्रामीणों को बताया की पन्द्रह दिन में आपके पंचायत में प्रखण्ड से एक शिविर लगेगा, जिसमे आपके सभी समस्याओं को सुना व समाधान किया जायेगा। अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल ने की । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार महतो ,मानवाघिकार के अमरेश वर्मा, चमन पटेल, प्रभात सिंह सहित सैकड़ों महिला व पुरूष कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें