Severe Storm Disrupts Train Services for 7 Hours in Motihari जीवधारा व मेहसी में ओएचई टूटने से 10 घंटे तक परिचालन रहा बाधित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSevere Storm Disrupts Train Services for 7 Hours in Motihari

जीवधारा व मेहसी में ओएचई टूटने से 10 घंटे तक परिचालन रहा बाधित

मोतिहारी में तेज आंधी-पानी के कारण चकिया और मेहसी स्टेशन के बीच ओएचई तार टूटने से ट्रेन सेवा लगभग 7 घंटे तक बाधित रही। कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर घंटों तक रोकना पड़ा। इंजीनियरिंग विभाग ने रातभर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
जीवधारा व मेहसी में ओएचई टूटने से 10 घंटे तक परिचालन रहा बाधित

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। तेज आंधी-पानी की वजह से सोमवार देर रात चकिया व मेहसी स्टेशन के बीच ओएचई तार टूट जाने से रेलखंड पर करीब सात घंटे तक परिचालन बाधित रहा। वहीं जीवधारा स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम गाड़ी संख्या 63341 की पेंटो ओएचई में फंस गयी जिससे कारण ओएचई वायर टूट गया। इस वजह से मंगलवार की शाम सात बजे तक परिचालन वााधित रहा। इस दौरान रेलखंड के कई ट्रेनें विभन्नि स्टेशनों पर घंटो रुकी रही, जिससे रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेहसी में इंजीनियरिंग विभाग ने रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार की अहले सुबह ओएचई को दुरूस्त किया, जिसके बाद रेलखंड पर परिचालन शुरू हो सका।

मालूम हो कि सोमवार की रात 11.30 बजे आई आंधी-पानी में चकिया और मेहसी स्टेशन के बीच ओएचई टूट जाने से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया। विभन्नि स्टेशनों पर रातभर ट्रेनें रूकी रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जबकि समपार फाटक संख्या 140 की टेम्परेरी गुमटी हवा में उड़ गयी। इस घटना में ड्रयूटी पर तैनात गेटमैन अंशु कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। सूचना पर सहायक मंडल अभियंता अखिलेश मश्रि व सीनियर सेक्सन इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह इंजीनियरिंग विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। पावर बैगन आने के बाद ओएचई को रात भर रिपेयर किया गया, जिसके बाद मंगलवार की अहले सुबह रेलखंड पर परिचालन बहाल हुई। इस दौरान पाटलीपुत्र से बापूधाम मोतिहारी आने वाली गाड़ी संख्या 15555 इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से सुबह 06:47 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंची। गाड़ी संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी- पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ढाई घंटे तथा 15202 इंटरसीटी एक्सप्रेस मोतिहारी स्टेशन से एक घंटे विलंब से खुली। जबकि मिथिला एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से बापूधाम स्टेशन पर पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।