तेज आंधी में टूटे पेड़ गिरे बिजली के खंभे
चकिया में सोमवार रात आई तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन भारी नुकसान भी पहुंचाया। कई पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए। हाताहरपुर रोड पर एक पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। शहर में...

चकिया, एक संवाददाता| नगर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर शाम आई तेज आंधी के साथ बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं दूसरी ओर भारी नुक़सान पहुंचाया है। आंधी की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई स्थानों पर बड़े- बड़े पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए। हाताहरपुर रोड में एक पेड़ बिजली के खंभे पर गिर गया जिससे बिजली का खंभा टूट गया। पेड़ के सड़क के बीचोंबीच गिरने से काफी देर तक आवागमन अवरूद्ध हो गया। तेज हवा और बारिश ने कई घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। पूरे शहर में सोलह घंटे तक विधुत आपूर्ति ठप्प रही।
मौसम में आए बदलाव से तापमान में 5 से 7 डग्रिी सेल्सियस की गिरावट हुई। मंगलवार शाम में विधुत आपूर्ति पुनः बहाल हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।