Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSeven Criminals Arrested in Vehicle Theft Case in Kalyanpur

लूटी तीन चार पहिया वाहन को पुलिस ने किया बरामद

कल्याणपुर में पुलिस ने डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर दिसम्बर में लूटे गए तीन चार पहिया वाहनों सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उनके पास से देशी कट्टे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 2 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

कल्याणपुर,निसं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में दिसम्बर माह में लूटे गए तीन चार पहिया वाहन सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है। डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि केसरिया चकिया रोड में सिसवा नर्सिंग गांव स्थित बौद्धी माई स्थान के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी को रोककर जांच के दौरान एक महिला सहित सात अपराधियों के पास से 6 देशी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस व लूट की 5 मोबाइल बरामद किया। इनके निशानदेही पर एक इंडिया कार शिवहर से एक बोलेरो मेहसी के एक गैराज से कटे हुए हालत में पुलिस ने बरामद किया। वहीं पुलिस ने एक लूट की बाइक भी बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों में चकिया थाने निवासी लाल साहेब, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पीपरा खेम निवासी नितेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, आकाश कुमार, मेहसी थाना क्षेत्र के चक अब्दुल गांव निवासी सुभाष राय, मधुबन थाना के बंजरिया निवासी रमेश कुमार व मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर थाने के मुरारी पुर गांव निवासी प्रियंका देबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। पिछले माह 12 दिसम्बर को सिवान से 18 दिसम्बर को पटना से व 28 दिसम्बर को रक्सौल से भाड़े पर लायी गई गाड़ी को हनुमान नगर व नारायणपुर से चालक को मारपीट कर हाथ पैर बांध लूट लिया था। सभी गाड़ी महिला सवारी के साथ भाड़ा करते थे। जिससे यह प्रतित हो कि एक परिवार है। उसके बाद रात में सूनसान जगह पर गाड़ी लूट की घटना को अंजाम देते थे। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, सन्नी कुमार पाठक, दिपक कुमार सिंह, शिवनाथ प्रसाद, रामऔतार यादव, राजकुमार पासवान, भीमेश्वर मंडल व राजेश कुमार आदि पुलिस बल के जवान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें