सर्वर डाउन नहीं हो सका मरीजों का ऑन लाइन निबंधन
मोतिहारी के सदर अस्पताल में सर्वर डाउन होने के कारण मरीजों का ऑनलाइन पर्चा नहीं कट पाया। एक घंटे की देरी के बाद हाथ से पर्चा काटा गया। अस्पताल में हर दिन लगभग एक हजार मरीज आते हैं। प्रबंधक ने विभाग को...
मोतिहारी। नगर संवाददाता सर्वर डाउन होने के कारण सदर अस्पताल आउट डोर में दिखने आए मरीजों का ऑन लाइन पर्चा नहीं कट पाया। कुछ देर तक सर्वर ठीक होने के इंतजार के बाद हाथ से मरीज का पर्चा काटा गया। जिसको लेकर करीब एक घंटा लेट से आउट डोर सेवा शुरू हुई। मरीजों का लंबी कतार को देखते हुए प्रबंधक कौशल दुबे ने हाथ से पर्चा काटने के लिए एक साथ कई स्टॉफ को लगाया तब जा कर मरीजों को राहत मिली। बताते हंै कि कल भी सर्वर की धीमी स्पीड होने के कारण मरीज का पर्चा काटने में देर हुआ। जिससे प्रबंधक को हाथ से पर्चा कटवाना पड़ा। विदित हो कि सदर अस्पताल आउट डोर में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए आउट डोर में आते हैं। प्रबंधक ने बताया कि सर्वर स्लो चलने की शिकायत विभाग को कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।