Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSecurity Measures Discussed for Petrol Pumps Banks and Jewelry Stores in Turkauliya

थानाध्यक्ष ने सुरक्षा का दिया टिप्स

तुरकौलिया में सुरक्षा के मद्देनजर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सभी पेट्रोल पंप मालिक, बैंक प्रबंधक और ज्वेलरी दुकानदारों की बैठक हुई। थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने सीसीटीवी कैमरा और अलार्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 15 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
थानाध्यक्ष ने सुरक्षा का दिया टिप्स

तुरकौलिया,निसं। सुरक्षा के मद्देनजर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप मालिक, बैंक प्रबंधक, सीएसपी बैंक व ज्वेलरी दुकानदार के साथ रघुनाथपुर थाना परिसर में बैठक की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने की। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष विकास ने सभी लोगों को बताया कि बैंक, दुकान या पेट्रोल पंप सभी लोगों को सीसीटीवी कैमरा के साथ एक अलार्म भी लगाना जरूरी है। वहीं सीएसपी संचालक को सख्त निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपने बैंक के गेट में जाली वाला लोहे का ग्रील लगाए। ताकि अपराधी के मंसूबे पर पानी फिर सके। साथ ही यह भी बताया कि अच्छी क्वालिटी वाला सीसीटीवी कैमरा लगाना अति आवश्यक है, ताकि अपराधी का चेहरा दिखाई दे सके। साथ ही इमरजेंसी अलार्म भी लगाना जरूरी है। सीसीटीवी कैमरे में ज्यादा दिन का बैकअप होना चाहिए। पेट्रोल पंप मालिक को कहा गया कि पंप के नोजल मैन अपने हाथ में ज्यादा पैसा नहीं रखे। बाइक व चारपहिया वाहन अपने घर के बाहर नहीं लगाए। अगर लगाते हैं तो उसे लोहे के सिक्कड़ में ताला लगाए। मौके पर पेट्रोल पंप मालिक हिमांशु सिंह सहित अनेक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें