Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीSDO Shweta Bharti Inspects Motihari Hospital Facilities and Medical Services

सदर एसडीओ के निरीक्षण में अवैध उगाही में पकड़ा गया डाटा ऑपरेटर

मोतिहारी में सदर अस्पताल की व्यवस्था की जांच सदर एसडीओ श्वेता भारती ने की। उन्होंने अस्पताल के लैब, वार्ड और दवा व्यवस्था की जांच की। ऑपरेटर द्वारा महिला से अधिक पैसे लेने पर नाराजगी जताई। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 20 Nov 2024 10:55 PM
share Share

मोतिहारी,नगर संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को सदर अस्पताल की व्यवस्था से लेकर चिकित्सीय व्यवस्था का करीब दो घंटे तक वार्ड वार सदर एसडीओ श्वेता भारती ने जांच की। इस दौरान अस्पताल का लैब, ऑटो ,पीकू वार्ड मदर चाइल्ड केयर यूनिट,एसएनसीयू आउट डोर से लेकर दवा व्यवस्था की जांच की। जांच के क्रम में एमसीएच के महिला काउंटर पर घोड़ासहन की महिला से ऑपरेटर ने दो रुपए की जगह चार रुपए लेने पर एसडीओ ने नाराजगी जताई व सिविल सर्जन से इस ऑपरेटर से शो कॉज करने को कहा । बताते हैं कि इस जांच के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डीपीएम ठाकुर विरकेश्वर,प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, रोहित राज सहित डीएस राजेश कुमार, रवि कुमार आदि थे। एसडीओ ने पीकू वार्ड के सामने खाली जमीन में गार्डन लगाने की बात कही। साफ सफाई में नाली की और अधिक सफाई करने की बात की। हालांकि इस जांच को लेकर सदर अस्पताल से लेकर भवन परिसर , वार्ड सहित रोड चकाचक था। फर्श से फ़िनाइल की गंध तो रोड और नाला से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था। नाला भी साफ किया गया था। मगर एसडीओ ने नाला की और सफाई करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें