एसडीओ ने किया ई केवाईसी कैंप का निरीक्षण
रक्सौल में एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने विशेष ई केवाईसी कैंप और राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को ई केवाईसी पूर्ण कराने का आदेश दिया। यह कैंप दीपावली और छठ पूजा...
रक्सौल। एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत संचालित विशेष ई केवाईसी कैंप व राशन वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को विशेष कैंप लगाकर ई केवाईसी पूर्ण कराने का आदेश दिया। कहा कि सभी लाभुकों से अपेक्षा है कि वह अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता से संपर्क कर ई केवाइसी पूर्ण कराने का कार्य करेंगे। एसडीओ ने कहा कि यह कैंप दीपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर घर वापस आने वाले लाभुकों के लिए विशेष रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई होगी। मौके पर आपूर्ति विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।