Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीSchools Urged to Upload FNL and LEP Kit Photos by BE0 in Areraj

40 विद्यालयों ने एफएनएल व एलईपी किट वितरण की सूचना को ई शिक्षा कोष पर नहीं किया अपलोड

अरेराज के बीईओ ने मासिक गुरु गोष्टी में प्रधानाध्यकों को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों ने एफएनएल और एलईपी किट वितरण का फोटो ई शिक्षाकोष पर अपलोड नहीं किया है, उन्हें आज ही यह कार्य पूरा करना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 2 Nov 2024 11:26 PM
share Share

अरेराज,निसं। जिन विद्यालयों के द्वारा एफएनएल व एलईपी किट वितरण का फोटो ई शिक्षाकोष के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है वे विद्यालय हर हालत में आज ही इस कार्य को पूरा करें। उक्त निर्देश प्रखंड संसाधन केंद्र अरेराज के सभागार में शनिवार को मासिक गुरु गोष्टी में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को सम्बोधित करते हुए बीईओ अरेराज ने दिया। बीईओ ने कहा कि लगभग चालीस वैसे विद्यालय हैं जिनके द्वारा उक्त कार्य को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे छात्र जिनका अभी तक आधार अप्राप्त है प्रधान शिक्षक उनसे आधार प्राप्त कर उसे ई शिक्षाकोष पोर्टल पर लोड करे तथा जिन बच्चों का आधार नहीं बना है उनका जन्म प्रमाण पत्र भी बनवाना सुनिश्चित करें। वैसे अभिभावक जिनके द्वारा आधार कार्ड या जन्म प्रमाण-पत्र नहीं दिया जा रहा है उनके बच्चों का नाम हटा देना है। यू डायस पोर्टल पर सभी बच्चों सहित शिक्षक व विद्यालय का प्रोग्रेशन कार्य को पूर्ण करने की हिदायत दी गयी है। सभी विद्यालय के शौचालय में रनिग वाटर की सुविधा होनी चाहिए। साथ ही विद्यालय परिसर, शौचालय साफ व स्वच्छ रहना चाहिए।

मौके पर बीआरपी योगेंद्र पांडेय,सुधांशु पांडे,चंद्रकिशोर पाठक,सुमन मिश्र,एमडीएम बीआरपी राजकुमार,नवनीत पांडेय,प्रधानाध्यापक नीतेश्वर मिश्रा,रजनीश मिश्रा,अशोक राम,ओमप्रकाश सिंह,तारकेश्वर ठाकुर सहित एचएम उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें