Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSchools Open in Raxaul But Students Absent Due to New Year Celebrations
एक नव वर्ष, दूसरी ठंड ऐसे में बच्चे रहे नदारद
रक्सौल में 1 जनवरी को स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था, लेकिन 127 स्कूलों में बच्चे नहीं आए। शिक्षक उपस्थित थे, लेकिन उन्होंने बताया कि नव वर्ष और ठंड के कारण बच्चे पिकनिक मनाने चले गए हैं। पिछले साल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 1 Jan 2025 10:36 PM
रक्सौल। नगर संवाददाता सरकार ने भले ही प्रथम जनवरी को स्कूल खोलने का आदेश दिया है,फिर भी रक्सौल प्रखंड के 127 स्कूल तो खुले, लेकिन सभी स्कूलों में बच्चे नहीं दिखे,सिर्फ शिक्षक ही स्कूल में दिखे।शिक्षकों ने बताया कि पिछले साल से एक जनवरी को सरकारी स्कूल खोलने का फरमान जारी किया गया,लेकिन शिक्षक तो सरकारी कर्मी हैं। आदेश का पालन करना है,लेकिन बच्चे नव वर्ष होने को लेकर पिकनिक मनाने चले जाते हैं, स्कूल नही आते हैं,एक तो नव वर्ष दूसरे में ठंड ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।