ढाका के दो स्कूलों में पगडंडी के सहारे जाते है बच्चे
ढाका प्रखंड में दो स्कूल, प्राथमिक विद्यालय करीमिया और प्राथमिक विद्यालय लहन, बिना रास्ते के हैं। बरसात में बच्चों को पानी पार करना पड़ता है, जिससे स्कूल बंद या शिक्षकों को कठिनाई होती है। बीईओ ने...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में दो ऐसे स्कूल है, जिसमें जाने के लिए रास्ता नहीं है। स्कूल में जाने के लिए बच्चों व शिक्षकों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। ये दोनों स्कूल नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आते है। एक स्कूल प्राथमिक विद्यालय करीमिया व दूसरा प्राथमिक विद्यालय लहन ढाका बीरता टोला है। इन दोनों स्कूलों में बरसात में बच्चों को पानी पार कर जाना पड़ता है। ज्यादा पानी होने पर रास्ता बंद हो जाता है। इससे या तो स्कूल बंद रहता है या फिर पानी होकर शिक्षकों व बच्चों को गुजरना पड़ता है। दोनों स्कूल प्राथमिक होने के कारण छोटे छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। यहां यह भी सवाल खड़ा होना लाजिमी हो जाता है कि जब स्कूल के लिए कोई रास्ता हीं नहीं था तो भवन का निर्माण कैसे हो गया? बीईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि रास्ते को लेकर कई बार बीडीओ व सीओ से पत्राचार किया गया लेकिन अबतक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।